टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम पर कार्रवाई हुई तेज
रायपुर 02 जुलाई 2009. शहर की टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम को सिध्दांततः सहमति मिलने के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण ने योजना पर कार्रवाई तेज कर दी है.शहर विकास की इन ऩई योजनाओं के संबंध में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने आज प्रस्तावित आठ योजनाओं में सबसे पहली योजना सेक्टर चार का स्थल निरीक्षण किया.इस सेक्टर के अन्तर्गत ग्राम डूंडा,बोरियाखुर्द, टिकरापारा, देवपुरी और डुमरतराई को शामिल किया गया है. अहमदाबाद में शहर के विकास की दिशा में भूअर्जन के बदले भू स्वामियों के भूमि का पुर्नगठन करते हुए बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई है. यह योजना भी उसके अनुरुप ही बनाई जा रही है.
श्री कटारिया ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ इन गावों में तकनीकी शाखा द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण मानचित्र का परीक्षण किया. स्थल पर उन्होंने कहा कुछ और खाली क्षेत्रों को भी योजना सीमा में शामिल किया जाए. उन्होंने पुराना धमतरी रोड स्थित बोरियातालाब, टिकरापारा, डूंडा व देवपुरी सहित डुमरतराई ग्राम के खाली पडें क्षेत्रों सहित विकसित हो रही आवासीय कालोनियों का निरीक्षण किया. प्राधिकरण की सेक्टर चार की प्रस्तावित योजना क्षेत्र में नहर,हरित क्षेत्र के साथ ही आमोद प्रमोद व बोरिया तालाब स्थित है. योजना क्षेत्र में प्रस्तावित मास्टर प्लॉन के अनुसार विभिन्न चौड़ाई के चार प्रमुख नगरीय मार्ग, एक रिंग रोड, आवासीय एवं वाणिज्यिक के साथ ही सार्वजनिक एवं अर्ध्द सार्वजनिक का भू उपयोग भी निर्धारित है. इस कारण पुराना धमतरी रोड से नया धमतरी राजमार्ग के बीच यह स्थान टॉऊन डेव्हलपमेंट के लिए काफी उपयुक्त पाया गया है.इस अवसर पर प्राधिकरण के प्रभारी अधीक्षण अभियंता दुर्गाशंकर परोहा, कार्यपालन अभियंता पी.आर.नारंग, संपदा अधिकारी प्रीतपाल सिंह होरा, सहायक अभियंता पी.एम.कोल्हे, अनवर खान, योगेश साहू, के.पी.देवागंन, अनिल गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजस्व अधिकारी प्रणव सिंह, उप अभियंता एच. पी. पंडरिया, राजस्व विभाग के पटवारी तथा योजनाकार भी उपस्थित थे.