Search This Blog

May 22, 2023

कमल विहार की जनसुनवाई में कोई आपत्ति नहीं आई

दो निवासियों ने सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सुझाव दिए 

रायपुर, 22 मई 2023 / आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन व्दारा आज कमल विहार योजना के लेआऊट में संशोधन एवं पुनर्विलोकन हेतु आमंत्रित जनसुनवाई में किसी ने भी कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं कि किन्तु कमल विहार के दो निवासियों ने योजना में अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कुछ सुझाव दिए।  



आज न्यू सर्किट हाऊस, रायपुर में आयोजित जनसुनवाई में कमल विहार योजना में संशोधन हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा तीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिसमे कमल विहार योजना के अंतर्गत सेक्टर - 01 में स्थित श्मशान का क्षेत्रफल सीमांकन उपरांत बढ़ने से सीमांकित श्मशान के स्थान पर आने वाले आवासीय भूखंडों को शैक्षणिक भूखंड के स्थान पर स्थांतरित किए जाने, कमल विहार योजना के अंतर्गत सेक्टर - 0204068ए एवं 10 में इन्फ्ररॉस्ट्रक्चर को यथावत रखते हुए प्राधिकरण के स्वामित्व के 25 बड़े सेक्टर लेवल के व्यावसायिक भूखंडों 170 छोटे व्यावसायिक भूखंडों में विभाजित करने तथा कमल विहार के सेक्टर 11ए में अतिक्रमण हटाए जाने के उपरांत पूर्व स्वीकृत लेआऊट के अनुसार स्थल पर स्थित भूखंडों के क्षेत्रफल में वृध्दि को प्रस्तावित लेआऊट में शामिल करने के संबंध में पावर पाईंट प्रस्तुति दी गई। संशोधन हेतु दी गई प्रस्तुति के साथ ही उपस्थित लोगों से आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए। किन्तु किसी ने भी कोई आपत्ति या दावा प्रस्तुत नहीं किया गया।

जनसुनवाई में आए कमल विहार के निवासी नीलेश शुक्ल व श्रीमती नम्रता ने विषय़ से हट कर अपनी कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्ते की मांग की। वहीं कमल विहार रेसिडेंस एसोसियेशन के आशीष भट्टाचार्य ने कमल विहार क्षेत्र में पुलिस थाना, स्ट्रीट लाईटों तथा उद्यानों के रखरखाव इत्यादि के संबंध में सुझाव दिए गए। जनसुनवाई के अंत में आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र शुक्ला ने कहा की जो सुझाव और समस्याएं आई है उन पर रायपुर विकास प्राधिकरण अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।

आज हुई जनसुनवाई में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव श्री जनक पाठक, संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र शुक्ला, उप सचिव श्री डी. राहुल वेंकट, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेंश कुमार साहू व अतिरिक्ति सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर उपस्थित थे। 


May 21, 2023

कमल विहार योजना का लेआऊट आर-8 में संशोधन / पुनर्विलोकन हेतु जनसुनवाई 22 मई को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में

   आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन 

व्दारा जनसुनवाई हेतु आम सूचना  

    रायपुर, 21 मई 2023रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना - 4 कमल विहार योजना में संशोधन / पुनर्विलोकन के प्रस्ताव हेतु सोमवार 22 मई दोपहर 12 बजे नया सर्किट हाऊस रायपुर में आवास एवं पर्यावरण विभाग व्दारा जनसुनवाई नियत की गई है। इसमें तीन संशोधनों के संबंध में जनसुनवाई विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के समक्ष की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान यदि किसी भूखंडधारी या व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा।        

    आवास एवं पर्यावरण विभाग व्दारा जारी आम सूचना में कहा गया है कि संचलाक नगर तथा ग्राम निवेश से रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक - 04 (कमल विहार) आर - 8 संशोधन / पुनर्विलोकन के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़  नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के अंतर्गत पुनर्विलोकन किए जाने का निर्णय लिया गया है। योजना में संशोधन हेतु तीन प्रस्ताव है। (1) पहला प्रस्ताव कमल विहार योजना के अंतर्गत सेक्टर - 01 में स्थित श्मशान का क्षेत्रफल सीमांकन उपरांत बढ़ने से सीमांकित श्मशान के स्थान पर आने वाले आवासीय भूखंडों को शैक्षणिक भूखंड के स्थान पर स्थांतरित किया जाना है। (2) दूसरे प्रस्ताव में कमल विहार योजना के अंतर्गत सेक्टर - 02, 04, 06, 8ए एवं 10 में इन्फ्ररॉस्ट्रक्चर को यथावत रखते हुए प्राधिकरण के स्वामित्व के 25 बड़े सेक्टर लेवल के व्यावसायिक भूखंडों 170 छोटे व्यावसायिक भूखंडों में विभाजित किया जाना है।  (3) तीसरे प्रस्ताव में कमल विहार योजना के सेक्टर 11ए में अतिक्रमण हटाए जाने के उपरांत पूर्व स्वीकृत लेआऊट के अनुसार स्थल पर स्थित भूखंडों के क्षेत्रफल में वृध्दि हुई है। जिसे प्रस्तावित लेआऊट में शामिल कर दर्शित किया गया है।    

    उपसचिव, छत्तीसगढ़ शासन,आवास एवं पर्यावरण विभाग के श्री डी. राहुल वेंकट व्दारा जारी इस आम सूचना में यह कहा गया है कि यदि किसी भूखंडधारी या व्यक्ति को उपरोक्त तीन प्रस्तावों के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो वह नियत तिथि एवं स्थान पर विशेश सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।


May 19, 2023

बिना एजेन्ट-ब्रोकर-दलाल के सीधे आरडीए से संपत्ति खरीदें – श्री सुभाष धुप्पड़

                                    🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣                                            

किसी भी एजेन्ट, ब्रोकर,दलाल के पास ना जाए और ना ही बहकावे में आएं  















रायपुर, 19 मई 2023 / रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने अपनी संपत्तियों के विक्रय हेतु एजेन्टों, दलालों या ब्रोकरों व्दारा आम जनता को भ्रमित कर मोटा कमीशन ले कर लोगों को अपनी पसंद का फ्लैट् या अन्य संपत्तियां उपलब्ध कराने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने लगातार आ रही शिकायतों के फलस्वरुप ऐसे लोगों की शिकायत आऩे पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्राधिकरण कार्यालय में कई जनप्रतिनिधियों, प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय और संचालक मंडल के सदस्यों तक एजेन्टों व्दारा आवेदकों को मनचाहा फ्लैट व प्लॉट दिलाने के नाम पर मोटी राशि वसूल करने की शिकायतें आ रही है।

प्राधिकरण को लोगों की लगातार यह जानकारी मिल रही है कि एजेन्ट व दलाल लोगों से यह दावा करते हैं कि वे रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार व इंद्रप्रस्थ रायपुरा योजना में जो चाहो वह फ्लैट दिलवा देगें। उनकी आरडीए ऑफिस में अंदर तक पहुंच है। ऐसे एजेन्ट आवेदकों को यदि फ्लैट् आवंटित हो जाता था तो कहते हैं कि हमने दिलवा दिया और फ्लैट न मिलने पर आनाकानी करते हुए ही आवेदकों को उनके राशि बड़ी मुश्किल से वापस लौटाते है। कई लोगों को वे राशि देते ही नहीं। 

प्राधिकरण प्रशासन ने आवेदकों से यह अपील की है कि वे किसी भी एजेन्ट,  ब्रोकर,दलाल के पास ना जाए और ना ही बहकावे में आएं। जिनको भी कमल विहार, इन्दप्रस्थ रायपुरा, बोरियाखुर्द या अन्य किसी योजना में संपत्ति लेना हो वे सीधे प्राधिकरण कार्यालय के मार्केटिंग शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क उपलब्ध संपत्तियों की जानकारी लें। यहां आवेदक संपत्तियों की जानकारी के अलावा आवेदन पत्र भरने और आवंटन की पूरी प्रकिया की जानकारी ले सकता है। प्राधिकरण व्दारा इन दिनों अपने विज्ञापनों में एक विशेष सूचना भी जारी कर रहा है। जिसमें यह कहा गया है कि आरडीए की विक्रय की जाने वाली सभी संपत्तियो के लिए कोई भी एजेन्ट, दलाल या ब्रोकर की नियुक्ति नहीं की गई। फ्लैट्स, प्लाट, दुकानों व अन्य सभी विक्रय की जाने वाली संपत्तियों के संबंध में आरडीए कार्यालय में मार्केटिंग शाखा से संपर्क करें। 

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धुप्पड़ ने आगे कहा कि दरअसल सच्चाई यह है कि रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में निविदा व कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से फ्लैट्स, प्लॉट, दुकानों व डुप्लेक्स आवासों का आवंटन किया जाता है। निविदा में आवंटन उसे प्राप्त होता है जिसने ऑफसेट दर के बराबर अथवा उससे अधिक राशि का प्रस्ताव भरा हो। लॉटरी व निविदा प्रक्रिया के दौरान राजस्व तकनीकी व मार्केटिंग शाखा के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी की देखरेख तथा आवेदकों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवंटन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपादित होती है। इसीलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गुंजाईश नहीं है। प्राधिकरण प्रशासन का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के पास आवंटन के संबंध में किसी अनियमितता या गड़बड़ियों के बारे में कोई प्रमाण है तो वे उसे प्राधिकरण कार्यालय को दें ताकि ऐसे गलत व्यक्तियों के विरुध्द प्राधिकरण व्दारा पुलिस में शिकायत की जा सके।

                                    🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣 🟠🟢🟣        

May 10, 2023

आरडीए के विकास कार्यो के लिए दो ट्रैक्टर और ट्रॉली लोकार्पित


रायपुर, 10 मई 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में नियमित रुप से जलप्रदाय,रखरखाव,विकास कार्यों के लिए दो नए टैक्टर और एक ट्राली का लोकापर्ण किया गया। भक्त माताकर्मा कॉमप्लेक्स में उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, श्री हिरेन्द्र देवांगन ने श्रीफल तोडकर व माल्यापर्ण कर नए टैक्टर और ट्रॉली को तकनीकी शाखा को कार्य के लिए सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता आर.के.जैन, सुरेश कुंजाम, सहायक अभियंता सुशील शर्मा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, उप अभियंता नरेन्द सिंह पैकरा, ऋषि कुमार, कार्य सहायक राजकुमार अवस्थी,देवाशीष भादुड़ी उपस्थित थे।   




May 2, 2023

सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण आरडीए ने सरचार्ज में छूट की राशि जमा करने की तिथि बढ़ाई

15 मई तक मिलेगी सरचार्ज में छूट

  व्यावसायिक में 30 प्रतिशत आवासीय में 

50 प्रतिशत मिल रही है छूट 

 रायपुर, 02 मई 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण अप्रैल में सरचार्ज राशि जमा नहीं कर सके आवंटितियों के लिए राशि जमा करने की तिथि को बढ़ा कर 15 मई 2023 तक कर दिया है। इससे पहले सरचार्ज में दी जा रही छूट व्यासायिक संपत्तियों में 30 प्रतिशत और आवासीय संपत्तियो में 50 प्रतिशत 30 अप्रैल तक थी।

रायपुर विकास प्राधिकरण के कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण आवंटिति समय पर राशि जमा नहीं कर पाए। फलस्वरुप उन्हें मैन्युल रसीदें दी जा रही थी।  इस पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर संचालक मंडल के संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, श्री हिरेद्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, और श्रीमती चन्द्रवती साहू ने चर्चा कर आवंटितियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ानें कहा था। इस कारण छूट की राशि लेने की तिथि 15 मई 2023 तक कर दी गई है।

प्राधिकरण के कैश कॉऊन्टर में दोपहर 3.00 बजे तक नगद,चेक और ड्रॉफ्ट से भुगतान किया जा सकता है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अनुसार आवंटितियों की सुविधा के साथ उनकी आर्थिक बचत की सुविधा के लिए यह तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि आवंटिति बकाया राशि का भुगतान योजनावार निर्धारित बैंकों में ऑनलाईन भी जमा की सकती है। लेकिन इस छूट का लाभ 15 मई 2023 रात 12 बजे के पहले खाते में जमा होने वाली राशि पर ही मिलेगा। बैंक खातों के संबंध में फ्लैट्स व भूखंड के आवंटन पत्र में जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी आरडीए की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in  में भी उपलब्ध है।

आरडीए संचालक मंडल ने किया हीरापुर फ्लैट्स योजना का दौरा

समस्याएं सुनी, निराकरण के दिए निर्देश 

रायपुर, 02 मई 2023/ रायपुरव विकास प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्यों मे आज प्राधिकरण की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर का दौरा किया। इस अवसर उन्होंने निवासियो की साफ – सफाई, नालियों के टूटफूट फ्लैट्स के रखरखाव और नालियों से संबंधित शिकायतों का अवलोकन किया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा, श्री शिव सिंह ठाकुर संचालक मंडल के संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हिरेद्र देवांगन, और श्रीमती चन्द्रवती साहू से वहां के निवासियों ने कहा कि नियमित रुप से सफाई ठेकेदार के लोग काम करें इस बात के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाए। प्राधिकरण व्दारा योजना में रिक्त फ्लैट्स जिन्हें विक्रय किया जाना है उसकी मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। संचालक मंडल के सदस्यों ने योजना में बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में व्यावसायियों व वहां आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए टॉयलेट ब्लॉक के जीर्णोव्दार के बाद उसे व्यवसायियों को सौंपा गया। इस अवसर पर क्षेत्र के व्यवसायी रितेश सिंह, बबलू केसरवानी, सी.एल.साहू, विकास केसरवानी, निवासियो में दर्शन कौर भामरा, मोहम्मद साजिद सहित प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. जैन, सहायक अभियंता विवेक सिन्हा, उप अभियंता दिग्विजय साहू उपस्थित थे।