मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा
आरडीए ने किया नामकरण का स्वागत
अध्यक्ष श्री धुप्पड़ ने खुशी व्यक्त की, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
रायपुर,
25 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री
श्री भूपेश बघेल व्दारा आज बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के
दौरान रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना कमल विहार का
नामकरण “कौशल्या विहार” करने की घोषणा का प्राधिकरण परिवार ने स्वागत
किया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणि
मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के
सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, श्री हिरेद्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, और श्रीमती चन्द्रवती साहू ने इस अवसर पर
कार्यालय में बूंदी के लड़ड़ू बांट कर अपनी खुशी व्यक्त की। मुख्यमंत्री के समक्ष
कमल विहार योजना का नाम माता कौशल्या के नाम पर किए जाने का सुझाव प्रस्तुत करने
पर रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और नामकरण के लिए प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पूरे प्राधिकरण परिवार ने हार्दिक धन्यवाद दिया
है।