Search This Blog

Apr 28, 2023

कमल विहार अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

आरडीए ने किया नामकरण का स्वागत

अध्यक्ष श्री धुप्पड़ ने खुशी व्यक्त की, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद



रायपुर, 25 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व्दारा आज बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा का प्राधिकरण परिवार ने स्वागत किया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, श्री हिरेद्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, और श्रीमती चन्द्रवती साहू ने इस अवसर पर कार्यालय में बूंदी के लड़ड़ू बांट कर अपनी खुशी व्यक्त की। मुख्यमंत्री के समक्ष कमल विहार योजना का नाम माता कौशल्या के नाम पर किए जाने का सुझाव प्रस्तुत करने पर रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और नामकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पूरे प्राधिकरण परिवार ने हार्दिक धन्यवाद दिया है।




Apr 18, 2023

बकाया राशि जमा नहीं की आरडीए ने सील किए सरोना के 16 फ्लैट्स

दस साल से किस्तों का भुगतान नहीं, सरचार्ज से बढ़ी राशि, 28.10 लाख बकाया

     
रायपुर, 18 अप्रैल 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना सरोना के अंतर्गत दस साल पहले आवंटन के बाद से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 16 फ्लैट्स आवंटितियों के फ्लैट्स को आज सील कर दिया गया। इनमें 23 फ्लैट्स से 28.10 लाख रुपए कि किस्तों की बकाया राशि लिया जाना था। इस हेतु पूर्व में आवंटितियों को नोटिस के साथ समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी गई थी। इन फ्लैट्स में नोटिस भी चस्पा किया गया था। प्राधिकरण प्रशासन के अनुसार बकाया राशि की वसूली के लिए अन्य योजनाओं में भी कार्रवाई की जाएगी। बकाया राशि की जानकारी होने के बाद 7 आवंटितियों ने राशि का भुगतान करने में रुचि दिखाई। ऐसे आवंटितियों से बकाया राशि जमा करवाई गई। शेष 16 फ्लैट्स को रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व अमले ने आज सील करने की कार्रवाई की। इन 16 फ्लैट्स में 5 फ्लैट्स में अनाधिकृत रुप से बाहरी लोग रह रहे थे। इन पांचों फ्लैट्स को डी.डी. नगर और आमापुरा पुलिस की मदद से आज खाली कराया गया और उसमें ताला लगा कर सील करने की कार्रवाई की गई। शेष 11 फ्लैट्स में आवंटिती पहले से ही ताला लगा कर गायब थे। आज की यह कार्रवाई रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. जैन, राजस्व अधिकारी सुश्री संध्या नामदेव, सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा व विवेक सिन्हा, इंजीनियर शाश्वत चन्द्राकर, उप अभियंता दिग्विजय साहू, योजना लिपिक श्री तोमेश साहू, श्री दिलीप कुमार दास व श्री दसरु साहू व रिकवरी सुपरवाईजर देवाशीष कुमार भादुड़ी उपस्थिति में की गई। 

Apr 17, 2023

आरडीए ने सरचार्ज राशि जमा करने फिर बढाई तिथि

अब 30 अप्रैल 2023 तक मिलेगी सरचार्ज में छूट

जनहित में जनप्रतिनिधियों ने बढ़वाया समय



रायपुर, 17 अप्रैल 2023/ रायपुर विकास प्राधिकरण में सरचार्ज में दी जा रही 30 से 50 प्रतिशत की छूट की अवधि को अब 17 अप्रैल से बढ़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणिम मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर संचालक मंडल के संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, श्री हिरेद्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, और श्रीमती चन्द्रवती साहू ने जनता की बार बार आर रही मांग को स्वीकार करते हुए बकाया राशि पर सरचार्ज की राशि के भुगतान को 30 अप्रैल 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्राधिकरण ने पिछले माह से एक अतिरिक्त कैश कैश काऊन्टर स्थापित कर राशि जमा करने की सुविधा बढ़ाई थी। कैश कॉऊन्टर में शाम 5.30 बजे तक नगद,चेक और ड्रॉफ्ट से भुगतान किया जा सकता है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश साहू के अनुसार आवंटितियों की सुविधा के साथ उनकी आर्थिक बचत की सुविधा के लिए यह तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि आवंटिति बकाया राशि का भुगतान योजनावार निर्धारित बैंकों में ऑनलाईन भी जमा कर सकते है। लेकिन यह राशि 30 अप्रैल रात 12 बजे के पहले खाते में जमा होने पर ही सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा। बैंक खातों के संबंध में फ्लैट्स व भूखंड के आवंटन पत्र में जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी आरडीए की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in  में भी देखी जा सकती है।