Search This Blog

Feb 24, 2022

आरडीए के इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 173 ईडब्लूएस फ्लैट्स की भारी मांग 437 आवेदन की लॉटरी में 172 को मिला फ्लैट्स

437 आवेदन की लॉटरी में 172 को मिला फ्लैट्स 

रायपुर, 24 फरवरी 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के अंतर्गत आज 173 ईडब्लूएस फ्लैट्स के आवंटन को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला। इसमें 173 फ्लैट्स आवंटन के लिए प्राधिकरण को 437 आवेदन मिले, जिसमें 172 फ्लैटस का कम्प्यूटर से आवंटन हुआ। प्राधिकरण कार्यालय में हुई लॉटरी में अनुसूचित जाति वर्ग में 7, अन्य पिछड़ा वर्ग में 1, निराश्रित विधवा महिला वर्ग में 1 तथा अनारक्षित वर्ग में 163 फ्लैट्स का आवंटन हुआ। इसमें शासकीय कर्मचारी वर्ग में एक फ्लैट के लिए कोई आवेदन नहीं आने के कारण आवंटन नहीं हुआ।










प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुर योजना के फेज -2 में 1बीएचके के ईडब्लूएस फ्लैट का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट तथा विक्रय मूल्य रुपए 5,22870/- रखा गया था। प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1472 ईडब्लूएस तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इस योजना में अधिकांश फ्लैट्स का निर्माण पूरा कर अब आवंटितियों को इसका कब्जा दिया जा रहा है। योजना में पहले जिन आवंटितियों ने फ्लैट की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था ऐसे आवंटितियों प्राधिकरण व्दारा नोटिस जारी कर राशि जमा करने का समय दिया था। किन्तु जिन आवंटितियों ने निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं की उनका आवंटन निरस्त कर पुन आवेदन आमंत्रित कर आवंटन किया जा रहा है।







आज हुई कम्प्यूटर लॉटरी में प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीन कुमार ठाकुर, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा, श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हिरेन्द्र देवांगन तथा अधीक्षण अभियंता श्री अनिल कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में आवेदक उपस्थित थे।   


Feb 19, 2022

आरडीए सीईओ श्री अभिजीत सिंह का निर्माण योजनाओं का दौरा_

 फ्लैट्स का निर्माण तेजी से पूरा करने शेष कार्यों का बनेगा इस्टीमेट

निर्माण एजेंसियों को कार्य पूरा करने समय पर होगा भुगतान

फ्लैट्स की बुकिंग करा कर भुगतान नहीं करने वालों को दिया जा रहा है नोटिस

राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स होगें निरस्त



             रायपुर19 फरवरी 2022/ कमल विहार में निर्माणाधीन ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के आवंटन हेतु निर्माण कार्य में तेजी लाने और आवंटन के बाद राशि जमा नहीं करने वालों को नोटिस के बाद राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज इसी संबंध में योजना का जायजा लेने के लिए कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की निर्माणाधीन योजनाओं का आरडीए के इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने कमल विहार योजना के फ्लैट्स निर्माण में हो रही देरी और आ रही परेशानियों की भी जानकारी ली।

      श्री सिंह ने आरडीए के इंजीनियरों से कहा वे शेष बचे हुए कार्यों का इस्टीमेट तैयार कर ठोस प्रस्ताव दें ताकि किए गए निर्माण कार्यों का ठेकेदारों को समय पर राशि का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे आवंटित फ्लैट्स के बकाया राशि वसूली की कार्रवाई भी करा रहे है। इसमें जिन आवंटितियों ने लंबे समय से राशि का भुगतान नहीं किया है उन्हें कुछ समय दे कर राशि जमा करने के लिए कहा गया है। यदि आवंटितियों ने राशि का भुगतान नहीं किया तो आवंटन निरस्त कर फ्लैट्स पुनः विज्ञापित कर विक्रय किए जाएगे।

      आरडीए के सीईओ को कमल विहार के सेक्टर 4 में 768 एलआईजी फ्लैट्स निर्माण के ठेकेदार बृजेश गोयल ने लंबे समय से भुगतान नहीं होने की जानकारी दी। ठेकेदार कहा कि यदि उनकी रुकी राशि का भुगतान समय में हो जाए तो वे 3 - 4 माह में सभी फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा आरडीए को सौंप देगें। इसी प्रकार 512 एलआईजी फ्लैट्स और 128 ईडब्लूएल फ्लैट्स के ठेकेदारों विनोद पांडे और श्री त्रिपाठी ने बताया कि उनके व्दारा फ्लैट्स निर्माण का ढ़ांचे का निर्माण,प्लास्टर व फ्लोरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। यदि आरडीए उन्हें किए गए कार्यों का भुगतान कर दे तो वे वाटर सप्लाई, सेनेटरी, अंडरग्राऊंड ड्रेनेज, सम्पवेल, बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने और सड़क निर्माण का कार्य शीघ्रता से पूरा कर देगें। इस पर सीईओ श्री सिंह ने अधीक्षण अभियंता श्री एम.एस. पाण्डेय को निर्देश दिया कि वे बचे हुए कार्यो का इस्टीमेट तैयार कर बताएं कि कितनी राशि की और जरूरत है ताकि निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूरा किया जा सके।

      इसके बाद श्री सिंह इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज -2 की योजना में लेआऊट के आधार पर भूखंडों के आवंटन और भूअर्जन में आ रही समस्यों से रुबरू हुए। उन्होंने नवनिर्मित 1472 ईडब्लूएस और 944 एलआईजी फ्लैट्स का अवलोकन किया। अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता ने उन्हें इस योजना की सीमा में बनने वाली बॉऊन्ड्रीवाल और उसके सीमांकन में आ रही परेशानियों की जानकारी दी। इस पर सीईओ ने सहायक राजस्व अधिकारी श्री मुकेश बजाज को तहसीलदार से संपर्क कर इसका उपयुक्त निराकरण करने का निर्देश दिया। स्थल में स्थापित किए जा रहे ट्रांसफार्मर और संपवेल की जानकारी भी उन्होंने ली। आरडीए के सीईओ ने योजना के साथ लगी वृंदावन कॉलोनी व्दारा सड़क व नाली को तोड़ कर अपनी सीमा से जोड़ने पर हुए नुकसान की वसूली के लिए नोटिस देने का निर्देश भी दिया। इसके बाद उन्होंने वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क, इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के 120 फ्लैट्स, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना - रायपुरा, सरोना, हीरापुर विवेकानंद आश्रम स्थित व्यावसायिक परिसर का भी अवलोकन किया।



      आरडीए की योजनाओं के भ्रमण के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता व श्री एम.एस. पांण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.जैन व श्री सुरेश कुंजाम, सहायक अभियंता श्री एच.पी. पंडरिया, श्री सुशील शर्मा, उप अभियंता श्री विवेक सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी श्री मुकेश बजाज, सहायक अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, सलाहकार इंजीनियर, कार्य सहायक शेष नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।

Feb 12, 2022

फ्लैट बुक किया पर वर्षों से राशि जमा नहीं की, आरडीए ने दिया 812 आवंटितियों को नोटिस

आरडीए ने 812 लोगों को दिया नोटिस

राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स होगें निरस्त

खाली होने वाले फ्लैट्स फिर से होगें विक्रय

 

            रायपुर,  12 फरवरी 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में फ्लैट्स की बुकिंग कर वर्षों तक राशि जमा नहीं करने वालों के प्रति अब बकाया राशि देने अथवा बुकिंग निरस्त कर पंजीयन राशि राजसात करने की कार्रवाई शुरु की गई है। प्राधिकरण ने कमल विहार और इंद्रप्रस्थ रायपुरा के अंतर्गत ऐसे 812 आवंटितियों को नोटिस जारी करने के बाद स्थानीय समाचार पत्रों में नाम और बकाया राशि के साथ आम सूचना प्रकाशित की है। प्राधिकरण व्दारा व्दारा निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करने वालों को आवंटित फ्लैट्स का आवंटन निरस्त कर उसे पुनः विक्रय किया जाएगा।

      प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार योजना के सेक्टर 1, 2, 4, 7, 7,8ए में 607 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 205 फ्लैट्स के आवंटितियों को बकाया राशि जमा करने के लिए अंतिम नोटिस दिया गया है। इसमें 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके, ईड्ब्लूएस, एलाईजी के फ्लैट्स शामिल हैं। इनमें कमल विहार में 607 आवंटियों से 4.68 लाख से 21.27 लाख रुपए तक लिया जाना है। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 205 आवंटितियों से 4.33 लाख से 13.65 लाख रुपए लिया जाना शेष है।

      रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा बुकिंग कराने वाले आवंटियों से प्राप्त होने वाली राशि से ही फ़्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। परंतु कुछ आवंटितियों व्दारा निर्धारित समय पर राशि नहीं दिए जाने से निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है। ऐसे में प्राधिकरण व्दारा बकाया राशि नहीं देने वाले आवंटियो का आवंटन निरस्त कर पुनः विक्रय किए जाने से जो राशि प्राप्त होगी उसी से इन फ़्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

      उल्लेखनीय है कि जिन आवंटियो ने राशि समय पर जमा की है उनके व्दारा भी बार - बार समय पर भुगतान नहीं करने वालों के आवंटन निरस्त कर अन्य जरूरतमंदो को विक्रय किए जाने की मांग की जाती रही है ताकि फ़्लैट्स का निर्माण शीघ्र पूरा किया जा सके जिस से उनका अपने घर का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके।


Feb 11, 2022

राजधानी रायपुर में आवास लेने लोगों का रुझान बढ़ा

 आरडीए की आवासीय योजनाओं में उपलब्ध आवासों से

ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं आवेदन


     रायपुर, 11 फरवरी 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं के प्रति लोगों का काफी रुझान दिखाई दे रहा है। इन्द्रप्रस्थ व बोरियाखुर्द योजना में उम्मीद से ज्यादा आवेदन पत्र जमा हुए हैं तथा कमल विहार योजना में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से एलआईजी फ्लैट्स लेने के लिए लोग जानकारी और निविदा पत्र ले रहे हैं।   

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के अनुसार इद्रप्रस्थ रायपुरा योजना के 173 ईड्ब्लूएस 1बीएचके फ्लैट्स के लिए आमंत्रित आवेदन के लिए 547 आवेदन पत्र विक्रय हुए तथा 461 आवेदन पत्र प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराए गए है। इसमें 24 आवेदन पत्र अपात्र पाए गए हैं। प्राधिकरण व्दारा इस हेतु 17 फरवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। इसके पश्चात 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे आवंटन के लिए प्राधिकरण कार्यालय में कम्प्यूटर से लॉटरी निकाली जाएगी। इसी प्रकार बोरियाखुर्द में 12 ईड्ब्लूएस स्वतंत्र रोहाऊस मकानों के लिए 47 आवेदन बिके तथा 40 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। इसके लिए 21 फरवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। इसकी कम्प्यूटरीकृत लॉटरी 28 फरवरी को निकाली जाएगी।     

इसी प्रकार कमल विहार योजना में 1120 एलआईजी फ्लैट्स आवंटन के लिए आय सीमा 6 लाख रुपए तक निर्धारित करते हुए निविदा आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ा कर 23 फरवरी तक कर दिया गया है। इसकी निविदा 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। इसमें भी लोगों का काफी रुझान बना हुआ है। रायपुर-धमतरी मुख्य मार्ग के करीब होने के कारण पूरे प्रदेश से इसकी पूछताछ हो रही है। सरगुजा से जगदलपुर तक लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है। लोगों की सुविधा के लिए आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेबसाईट में भी उपलब्ध है। वेबसाईट से ये निविदा आवेदन पत्र डॉऊनलोड किया जा सकता है। कमल विहार के सेक्टर 12 व 13 में प्रस्तावित 19 लाख की कीमत तथा 812 वर्गफुट बिल्टएप एरिया वाले ये एलआईजी फ्लैट्स रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के कार्यकाल में तैयार की गई यह पहली अफोर्डेबल फ्लैट्स निर्माण योजना है। इसमें जनरल सर्विस टैक्स को साथ ही एक मुश्त रखरखाव की राशि अलग से देय होगी। इसका आवंटन निविदा के आधार पर होगा। जिसमें हर एक फ्लैट्स के लिए सबसे ज्यादा राशि का प्रस्ताव देने वाले आवेदक को एलआईजी फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। बहुमंजिलीय आकार के ये एलआईजी फ्लैट्स चारों ओर से बाऊन्ड्रीवॉल से सुरक्षित होगें। इसमें तीन बेडरुम,एक डॉईंग कम डॉयनिंग रुम सहित किचन, यूटिलिटी व बॉलकनी का प्रावधान किया गया है।