Search This Blog

Jun 26, 2020

बिकने लगी आरडीए की बिजनेस प्रापर्टियां

जून माह में बिक चुकी है 14.20 करोड़ की प्रापर्टी   

रायपुर, 26 जून 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आवासीय के साथ ही अब बिजनेस के प्लाट भी बिकने लगे हैं। पिछले पखवाड़े निविदा के माध्यम से बिजनेस प्लाट के साथ 5.78 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की सेल हुई तो गत दो दिनों में 8.42 करोड़ की संपत्ति विक्रय हुई। इस प्रकार अकेले जून माह में ही प्राधिकरण ने 14.20 करोड़ रुपए की प्रापर्टी बेची है। 
    प्राधिकरण में गत दो दिनों में कमल विहार में 7.64 करोड़ के मूल्य के 142 ईडब्लूएस फ्लैट की बुकिंग हुई तथा कमल विहार के 7 प्लॉट 73.57 लाख रुपए में विक्रय हुए। वहीं बोरियाखुर्द में एक फ्लैट की बुकिंग हुई। प्राधिकरण ने जून के पहले पखवाड़े में कमल विहार योजना में स्कीम लेवल का 10,788 वर्गफुट का एक बड़ा व्यावसायिक प्लाट 2.89 करोड़ रुपए में विक्रय किया। वहीं सेक्टर लेबल का व्यावसायिक प्लाट 32.37 लाख रुपए में निविदा के माध्यम से खरीदा गया। कमल विहार में दो आवासीय प्लाट, इंद्रप्रस्थ योजना में एक आवासीय प्लॉट सहित मिश्रित उपयोग के तीन प्लाट 1.84 करोड़ रुपए में निविदा के माध्यम लोगो ने क्रय किया।   

पिछले कुछ समय से प्राधिकरण की प्रापर्टी के प्रति लोगों ने अच्छा रुझान दिखाया है। मई माह में प्राधिकरण ने लगभग 4.70 करोड़ की प्रापर्टी का विक्रय किया है। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण की नई योजनाओं में विक्रय की जाने वाली प्राप्रटी में पंजीयन राशि 10 प्रतिशत ली जाती है तथा आवंटन के बाद शेष राशि एक साल में हर तीन महीने की किस्तों में ली जाती है। ऐसी किस्त भुगतान की किस्तों के कारण भी लोगों को प्रापर्टी खरीदने में सुविधा होती है। 

Jun 19, 2020

आरडीए ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आमोद-प्रमोद की भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाया



रायपुर19 जून 2020/ इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के पीछे रिक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मदद से हटा दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आमोद प्रमोद भू-उपयोग की लगभग 45 हजार वर्गफुट की भूमि का कब्जा हटवाया गया।
रायपुरा कालोनी में रहने वाले दिलीप सोनवानी नाम के एक व्यक्ति ने प्राधिकरण की इस भूमि पर कब्जा कर एक कमरा बना लिया था तथा वहां अवैध रुप से विद्युत कनेक्शन भी लगा रखा था। प्राधिकरण के नाम पर दर्ज इस अर्जित भूमि पर दिलीप सोनवानी ने पहले अपना कब्जा हटाने पर प्रतिरोध किया लेकिन जब उसे यह बताया गया कि यह भूमि राजस्व रिकार्ड में रायपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर है तब डी.डी. नगर पुलिस थाने की टी.आई. योगिता खापर्डे व अन्य पुलिस सिपाहियों की समझाईश के बाद यह कब्जा हटाया जा सका। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन राजकुमार अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।