Search This Blog

May 28, 2018

आरडीए के नए सीईओ श्री अभिजीत सिंह ने कार्यभार संभाला


रायपुर 28 मई 2018, छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के बाद आज कृषि विपणन मंडी बोर्ड में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने रायपुर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान से कार्यभार ग्रहण किया. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर 2012 बैच के अधिकारी हैं. प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी आज नए सीईओ से कार्यालय में मुलाकात कर प्राधिकरण के विकास और निर्माण कार्यों पर चर्चा की.

कार्यभार संभालने के बाद आज प्रातः श्री सिंह ने रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यो की संक्षिप्त जानकारी ली और फिर कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना का दौरा किया. इन्दप्रस्थ रायपुरा में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उनके साथ थे. 

May 3, 2018

न्यू राजेन्द्रनगर में उद्यान और कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन हुआ


रायपुर, 03 मई 2018, न्यू राजेन्द्रनगर के दीपक कालोनी में आज रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा उद्यान और कांक्रीट सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू व श्री रविन्द्र बंजारे ने नारियल तोड़ कर नए कार्य की शुरुआत की. इस कार्य के अंतर्गत दीपक नगर कालोनी के जनता मकान क्रमांक 345 के सामने एक उद्यान का विकास 2.70 लाख की लागत से किया जाएगा. इसी क्षेत्र में एक कांक्रीट रोड का निर्माण भी किया जाएगा.
📌 इस अवसर पर रानी दुर्गावती वार्ड के पार्षद श्री लीलाधर चन्द्राकर, एल्डरमैन श्री विवेक वर्धन, पूर्व पार्षद श्री पंकज निर्मलकर, रविन्द्र सिंग ठाकुर, तोषण साहू, संजय शाहा, सुनील बतरा, सुनील आनदानी, शुभाषीश मुखर्जी, विनद बुधवानी, एन.के. लालवानी, स्वरूप टाटिया, विजय सोनी,परमजीत सिद्धू, गुरदीप सिंह टुटेजा और वार्ड की कई नागरिक सहित प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री आर.के.जैन व श्री एम.एस.पांडेय भी उपस्थित थे.

May 1, 2018

मई दिवस पर पहली बार आरडीए के 13 मजदूर कर्मचारी सम्मानित

मजदूरों के श्रम का सम्मान होना ही चाहिए – श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर, 01 मई 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण में आज पहली बार मजदूर कर्मचारियों को मई दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के 13 महिला एवं पुरुष मजदूर कर्मचारियों को अपने कक्ष मे सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विकास और निर्माण में मजदूरों का काफी महत्व है. वे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही दिए गए कार्य को अपना खून पसीना बहाकर पूरा करते हैं. उनके श्रम का सम्मान होना ही चाहिए. 
मजदूर कर्मचारियों को सम्मानित करने के इस विशेष मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने मजदूर कर्मचारियों में श्री बाबूलाल यादव, बिसेलाल यादव, शत्रुघन साहू, लीला साहू, श्रीमती पंच बाई, श्रीमती राम बाई, श्रीमती नेम बाई, श्रीमती पुष्पा बाई, श्रीमती चंपा बाई, श्रीमती महेशी बाई, श्रीमती ठगिया बाई, कीर्तन राम और अमर सिंह को उनकी रायपुर विकास प्राधिकरण में दी जा रही सेवाओं क लिए श्रीफल और शाल दे कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी ने मजदूर दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि सन् 1835 में मजदूरों के हक की लड़ाई की शुरुआत हुई थी. जिसमें मजदूरों के कार्य के घंटों का निर्धारण किए जाने की मांग उठी. फलस्वरुप हर नियोक्ता से 8 घंटे तक कार्य, 8 घंटे निजी जीवन और 8 घंटे सामाजिक कार्यों में देने की मांग की गई. प्राधिकरण के मजदूर कर्मचारियो ने आज सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि हम पूरी निष्ठा से अपनी संस्था के लिए बरसों से कार्य करते रहें है जिसका आज हमे सम्मान मिला है.