Search This Blog

Oct 20, 2015

🔴 1600 एकड़ में फैले कमल विहार में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब उसके आसमान से होकर नई दिल्ली और मुंबई की ओर कोई हवाई जहाज नहीं जाता हो।
🔴 यदि आप कमल विहार के खसरे की सीमा रेखा पर एक पूरा चक्कर लगाएगें तो आप 25 किलो मीटर तक चल चुके होंगे। आप जानते ही होंगे कि रायपुर से भिलाई की दूरी लगभग 25 किलो मीटर है। पर आज तक किसी ने कमल विहार के खसरे की सीमा रेखा की ऐसी कोई यात्रा नहीं की है।
🔴 कमल विहार में बिछाई गई बिजली के केबल की बात करें तो यहां बिछाई गई केबल की लंबाई लगभग 1900 किलो मीटर से भी ज्यादा है। इस लंबाई का मतलब यह है कि यदि आप इतना फासला तय करेंगे तो निश्चित ही रायपुर से कश्मीर पहुंच जाएंगे।