Search This Blog

Feb 24, 2015

श्री कटारिया ने आरडीए सीईओ का प्रभार अतिरिक्त सीईओ श्री अग्रवाल को सौंपा


रायपुर 24 फरवरी 2015, जगदलपुर का कलेक्टर बनाए जाने के बाद श्री अमित कटारिया ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद का कार्यभार अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल को सौंपा दिया. श्री कटारिया दूसरी बार रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से मुक्त हुए हैं. उनका पहला कार्यकाल 28 जनवरी 2009 से 5 जून 2011 तक तथा दूसरा कार्यकाल 10 सितंबर 2013 से 24 फरवरी 2015 तक रहा. उल्लेखनीय है की गत दिनों राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर श्री कटारिया को कलेक्टर जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया था. श्री कटारिया ने कार्यमुक्त होने के बाद प्राधिकरण के सभाहाल में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और अपने अनुभव बांटे. उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण के समस्त कार्यों को राज्य शासन की मंशा के अनुरुप और बेहतर ढ़ंग से करना चाहिए.  





Feb 22, 2015

Lottery Held for Small Sized Plot of Kamal Vihar


Lottery for Allotment of Small Sized Plots at Kamal Vihar held at Office of The Raipur Development Authority on Friday, 20th Feburary 2015. People who had applied for the Plots they have come to see the process.

Additional CEO of RDA Shri U.S Agarwal, Revenue Officer Shri Pulak Bhattacharya, Asistant Revenue Officer Shri R. S. Dixit, Assistant Engineer Planning Shri Rajiv Kumar Agarwal and Consultant of RDA were also present. After the Lottery Result had been uploaded in RDA's Website i;e www.rdaraipur.com. For the allotment of reamaining Plots Lottery will contiue on every Friday as application recieved at RDA Office. People can still apply for the Residential, Commercail, Public & Semi Public, Educational & Health Plots.

- Special Sized Plots Available -
RDA has also advertised in News Paper on 20th Feburary 2015 for the Special Sized Plots allotment through Tender. The Offset Price is Rs 1150/- per square foot. The person who are intereted can fill the Tender application for Special Sized Plots till 13th March 2015, up to 3.00PM.





कमल विहार में विशिष्ट आकार के 78 भूखंड निविदा पर उपलब्ध


Feb 13, 2015

// रायपुरा में 80 फ्लैट्स निरस्त 17 सील //

- डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजनाओं में सभी डिफाल्टरों के फ्लैट्स होगें सील

- फ्लैट्स का 8 करोड़ रुपए बकाया, लगातार सील करने की होगी कार्रवाई

रायपुर 13 फरवरी 2015, बरसों से किश्तों में फ्लैट्स ले कर राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर अब रायपुर विकास प्राधिकरण ने उसे अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरु कर दी है. रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में न्यून निम्न आय वर्ग के लिए बने 972 फ्लैट्स में 80 फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने का बाद आज प्राधिकरण ने 17 आवंटितियों के फ्लैट्स को सील कर अपने कब्जे में ले लिया. अब इन फ्लैट्स को नए सिरे से आवंटन हेतु प्राधिकरण व्दारा शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.
 आज प्राधिकरण के राजस्व और तकनीकी शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रायपुरा में श्रीमती वनीता जालानी, कु. वनीता दुरंधर, जयेश कुमार हिडोंचा, श्रीमती सरोज पवार, श्रीमती रजनीदेवी आसवानी, सचिन कुमार जाधव, गुरुवचन सिंह भोगराज, तरणजीत सिंह, सतीश सिंह राजपूत, सत्येन्द्र मिश्रा, कु. सोनल मिश्रा, गुरुमुखदास हीरामल,शंकर लाल सवानी, रमेश बागड़े,सुभाषचंद्र मिंज, जितेन्द्र कुमार धुरंधर, दीपक कुमार कुलवानी के फ्लैट्स को सील कर उसका कब्जा वापस ले लिया.
प्राधिकरण को अकेले रायपुरा में फ्लैटस् के बकाया के रुप में तीन करोड़ रुपए वसूल करना है जबकि सरोना, बोरियाखुर्द और हीरापुर को मिला कर कुल 8 करोड़ रुपए का बकाया शेष है. रायपुरा के 972 फ्लैट्स का सन् 2009 में निर्माण कर प्राधिकरण व्दारा न्यू निम्न आय वर्गे को आवंटित किया गया था. 2 लाख14 लाख कीमत के यह फ्लैट्स बीस साल की किश्तों में आवंटित किए गए थे. आवंटन के पूर्व आवंटितियों ने 38 हजार पांच सौ रुपए का भुगतान करते हुए प्राधिकरण से अनुबंध कर फ्लैट का कब्जा लिया था. इसके बाद उन्हें 20 सालों में हर माह 1872 रुपए मासिक किश्तों का भुगतान करना था. किंतु कई आवंटितियों नें फ्लैट्स का भरपूर उपयोग किया और किराये के माध्यम से राशि भी अर्जित की पर वे प्राधिकरण में राशि जमा नहीं कर रहे थे. इस कारण बकाया राशि कई गुना बढ़ गई. प्राधिकरण व्दारा बार – बार कई बार नोटिस दिए पर आवंटितियों ने राशि जमा नहीं की इस कारण प्राधिकरण ने फ्लैट्स निरस्त कर आज 17 फ्लैट्स का कब्जा वापस लिया. प्राधिकरण की यह कार्रवाई अगले हफ्ते भी लगातार जारी रहेगी और कई फ्लैट्स का कब्जा प्राधिकरण वापस ले कर पुनः उसका आवंटन करेगा.

Feb 7, 2015

Areal view of Kamal Vihar



Areal view of Kamal Vihar Sector 2, 4 and Sector 5. It had taken few months back by a Photographer through Helicopter. Development and Construction at Kamal Vihar is going on Full Swing. This area is now fully changed now and it is empressed the people who came here to see the One of the Largest Town Development Scheme of India. 





















ऊपर से ऐसा दिखता है कमल विहार
कुछ महीने पहले हेलीकाप्टर से ली गई यह तस्वीर

Feb 1, 2015

All Types of Plots are Available at Kamal Vihar

*** Small Plots are also Available at Kamal Vihar ***
----------------------------------------------------------------
RDA's New Advertisment For the Sale of Small and Big sized Residential Plots are available at Kamal Vihar. Here plots for Commercial, Public & Semi Public, Health & Educational Purpose Plots are also available. Downlodable Forms,Terms & Conditions are also available at RDA's Website : www.rdaraipur.com 


For General Inquiry please 
Contact to RDA Officers 
on Mobile Phones : 07772099888,09302809111,
07773099888,0771-2535188.