Search This Blog

Dec 27, 2014

Dec 24, 2014

Dec 15, 2014

Dec 13, 2014

Dec 5, 2014

कमल विहार का लोकार्पण 25 जनवरी 2015 को – श्री राजेश मूणत

हर सेक्टर में लगेंगे जानकारी देने वाले होर्डिंग्स
मध्‍यम आय वर्ग के लिए आवास का प्रस्‍ताव तैयार के निर्देश

रायपुर 05 दिसंबर 2014. कमल विहार योजना के चार सेक्टरों का लोकार्पण 25 जनवरी 2015 को मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों होगा. आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर विकास
प्राधिकरण की कमल विहार योजना के अवलोकन के दौरान उक्‍त घोषणा की. श्री मूणत ने कहा कि लोकार्पण के पहले सेक्‍टर 4, 5 6, 7 के अधोसंरचना विकास का सभी कार्य पूरा कर लिया जाए. उन्‍होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कमल विहार के चारों दिशाओं में भव्‍य एवं आकर्षक प्रवेश व्‍दार बनाए जाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा. श्री मूणत ने कमल विहार के भूखंडों पर नागरिकों के लिए मध्‍यम आय वर्ग के लिए फ्लैट्स, आवास और डुप्‍लेक्‍स बनाने की संभावनाओं पर विचार कर प्रस्‍ताव तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
श्री मूणत ने आज देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार योजना के कई सेक्‍टरों का आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्‍ला, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के साथ निरीक्षण कर विकास कार्यों का
जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कमल विहार के सभी 15 सेक्‍टरों की तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार हर एक सेक्‍टर के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा प्राधिकरण स्‍तर पर की जाए. यदि इसमें किसी अन्‍य विभाग के साथ समन्‍वय की आवश्‍यकता हो तो इस बात से उन्‍हें सीधे अवगत कराए जाए ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके.

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने धमतरी राष्‍ट्रीय राजमार्ग से कमल विहार और फुण्‍डहर जाने वाले मार्ग के चौक को राष्‍ट्रीय राजमार्ग के मापदण्‍डों के अनुसार चौड़ा करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एक साथ बैठकर इसकी डिजाईन 10 दिसंबर तक पूर्ण कर उसका प्रस्‍ताव उन्‍हें दिखाएं. श्री मूणत ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वे नगर विकास की इतनी बड़ी योजना विकसित कर रहे हैं तो उन्‍हें भूखंडधारियों, आवंटितियों तथा यहां आने वाले लोगों की जानकारी के लिए बड़े होर्डिंग्‍स लगाना चाहिए ताकि किसी को भूखंड तक पहुंचने में कोई तकलीफ न हो. इन होर्डिंग्‍स पर कमल विहार का मानचित्र हो तथा यहां दी जाने वाली विभिन्‍न सुविधाओं का उल्‍लेख भी किया जाए. 
श्री मूणत ने चर्चा के दौरान अधिकारियों से यह  कि देश के बड़े अन्‍य शहरों में विकास और निर्माण के जो कार्य हो रहे हैं उसके मुकाबले हमारा काम उससे बेहतर है. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसलटेंट वैपकॉस, लार्सन एंड टूर्बो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  

Dec 3, 2014