Search This Blog

Oct 30, 2014

आरडीए का वंडर पार्क राजधानी में लोगों के घूमने के लिए एक अच्छी जगह – डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रिक्रिएशन पार्क वडंरलैंड का लोकार्पण

रायपुर, 30 अक्टूबर 2014, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि रायपुर अब एक महानगर का रुप ले रहा है और यहां वंडरलैंड पार्क खुलने के बाद लोगों को घूमने के लिए एक अच्छी जगह मिल गई है इसमें काफी संभावनाएं है. उन्होंने आज रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में रिक्रिएशन पार्क वंडरलैंड पार्क का लोकार्पण करते हुए उक्त बातें कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क में रामायण की जो झांकी प्रदर्शित की गई है वह अपने आप में देखने लायक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में बढ़िया काम किया है और आगे भी बढ़िया काम करेगी. डॉ सिंह ने कहा कि चार साल पहले जब इसका भूमिपूजन करने के लिए मुझे बुलाया गया था तब मन में एक प्रश्न था किया क्या यह समय पर पूरा हो जाएगा ? पर आज मैं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बजाज और सीईओ श्री कटारिया सहित सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इसे समय पर पूरा कर लोकार्पित करवाया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्राधिकरण की 110 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली इन्द्रपस्थ आवासीय योजना के फेस 2 का भी भूमिपूजन किया.    
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस ने कहा कि वंडरलैंड पार्क के उद्घाटन से रायपुर शहर के विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है. उन्होंने कहा कि यदि हमारे घर मेहमान आते थे तो उन्हें घुमाने में हमें बड़ी मुश्किल होती थी. ज्यादा से ज्यादा हम मेहमानों को बूढ़ा तालाब तक घूमा दिया करते थे. लेकिन अब इस पार्क के शुरु होने से बच्चों का भी सपना पूरी हुआ है. श्री बैस ने कहा कि यह अच्छी बात है कि शासन ने पिछले दस सालों में जितने कार्यों का भूमिपूजन किया है उसका उदघाटन कर उसे जनता को भी सौंपा है.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस मौके पर कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से राजधानी आने वाले लोग इस पार्क में अच्छे से घूम सके इसके लिए यहां प्रवेश का शुल्क कम कर 25 रुपए किया गया है. इससे लोग इस पार्क को पूरा घूम पाएंगे और टॉय ट्रेन का भी आनंद ले पाएंगे.
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत को एम्युजमेंट पार्क की योजना को सफलता पूर्वक पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह पार्क पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी भी शहर का विकास वहां आने वाली फ्लोटिंग पापुलेशन के कारण होता है. रायपुर में वंडरलैंड पार्क बनने से यहां लोगों का आना जाना बढ़ेगा. इससे अब हम भी कह सकेंगे हमारे रायपुर में एम्युजमेंट पार्क है. इससे छ्त्तीसगढ़ की एक अलग पहचान बनेगी.   
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वंडरलैंड पार्क में देश में दूसरे नंबर का सबसे ज्वांइट व्हील लगाया गया है. श्री कटारिया ने बताया कि 19 एकड़ क्षेत्र में बने वंडरलैंड पार्क की लागत 25 करोड़ रुपए तथा इन्द्रप्रस्थ फेज 2 की आवासीय योजना जो 130 एकड़ में विकसित होगी उसकी लागत लगभग 110 करोड़ रुपए हैं.

इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, बिहार के शिक्षा मंत्री श्री बिशन सिंह पटेल, रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी तथा वार्ड के पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस  मौके पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, श्री श्याम बैस, पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्री वर्धमान सुराना, पूर्व संचालक मंडल के सदस्य श्री गोविंद दुबे,श्री दीनानाथ शर्मा, नगर निगम के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड के निदेशक श्री राम रतन चौधरी व श्री विजय चौधरी भी सहित नगर निगम के कई पार्षद, प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग भी उपस्थित थे.  

Oct 25, 2014

इन्द्रप्रस्थ के रिक्रिएशन पार्क ‘वडंरलैंड’ का लोकार्पण 30 अक्टूबर को

प्रदेश का सबसे बड़ा रिक्रिएशन पार्क 
रायपुर, 25 अक्टूबर 2014, रायपुर विकास प्राधिकरण और पंचामृत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता व्दारा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में रिक्रिएशन पार्क वंडरलैंड का लोकार्पण गुरुवार 30 अक्टूबर 2014 की शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री इसके साथ ही नगर विकास योजना क्रमांक 1 की इन्द्रप्रस्थ फेज 2 की आवासीय भूखड़ों की योजना का भूमिपूजन भी करेंगे. वडंरलैंड पार्क छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और आधुनिक रिक्रिएशन पार्क होगा जहां अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने आज अधिकारियों के साथ योजना स्थल का का निरीक्षण कर लोकार्पण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

लगभग 19 एकड़ में विकसित हुए इस रिक्रिएशन पार्क में मुख्यतः चार प्रमुख गतिविधियां होंगी. इसमें ड्रॉई जोन के अन्तर्गत झूले, ट्रेन, स्ट्रॉकिंग कार इत्यादि होंगे. वॉटर जोन में स्वीमिंग पू, वोट क्लब और रेन डांस, टनल शॉपिंग में व्यवासियक तथ क्लब हाऊस का प्रावधान किया गया है. श्री कटारिया ने डेव्हलपर कंपनी पंचामृत इंटरटेनमेंट व्दारा किए गए कार्यों का अवलोकन कर तैयारियों के संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए. भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यापालन अभियंता श्री श्रीचंद झा व श्री अनवर खान के साथ पंचामृत इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के श्री रतन चौधरी व श्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे.   

Oct 7, 2014

ओमान में रहते हुए कमल विहार का प्लॉट खरीदा


रायपुर, 7 अक्टूबर 2014, खाड़ी के देशों में से एक ओमान में जिंदल समूह के लिए कार्य कर रहे शुभांशु झा ने रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में अपना मकान बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदा है. इसे तकनीक का कमाल कहें या उनके अपने शहर रायपुर के प्रति प्रेम का. श्री झा ने ओमान में बैठे बैठे ही कमल विहार में अपना मकान बनाना का जो सपना देखा था उसकी दिशा में आज एक कदम और आगे बढ़ाया हैं.   

दरअसल जबसे श्री झा को कमल विहार योजना के बारे में पता चला तब से वे इंटरनेट और फोन के जरिए आरडीए के अधिकारियों के लगातार संपर्क में थे. पिछले महीने उन्होंने आरडीए की वेबसाईट से आवेदन पत्र डॉऊनलोड किया और ओमान के अपने बैंक के माध्यम से रायपुर विकास प्राधिकरण के बैंक खाते में प्लॉट की धरोहर राशि जमा कराई और अपना आवेदन कोरियर के माध्यम से प्राधिकरण के कार्यालय भेजा. आरडीए ने लाटरी वाले दिन सभी के आवेदन के साथ उनका भी आवेदन खोला. श्री झा ने अपनी पसंद का जो प्लॉट मांगा था उसमें कोई प्रति स्पर्धा नहीं होने के कारण वह प्लॉट उन्हें आवंटित हो गया. प्लॉट आवंटित होने के बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से प्लॉट आवंटन के आदेश की प्रतिलिपि मांगी. आरडीए से आवंटन आदेश की प्रति मिलते ही उन्होंने रायपुर के एक बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने उन्हें रायपुर आकर औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा. रायपुर आने के बाद वे बैंक गए तो वहां अधिकारियों ने उन्हें आरडीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लाने के लिए कहा. बस इसी काम से वे आज प्राधिकरण के कार्यालय आए थे. उन्होंने प्राधिकरण में राजस्व अधिकारी पुलक भट्टाचार्य और सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित से मिल कर एनओसी  की बात बताई तो प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें चाय पिलाई और हाथो हाथ एनओसी दे दी. श्री झा ने प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया से भी मुलाकात की और कमल विहार के विकास के संबंध में जानकारी ली. बाद में आरडीए के अधिकारियों ने उन्हें कमल विहार में उनको आवंटित प्लॉट दिखाया. उन्हें जिस सेक्टर में प्लॉट मिला है वहां अभी विकास कार्य चल रहा है. पहली बार कमल विहार का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कमल विहार के कार्य से मैं बेहद संतुष्ट हूं और खुश हूं कि मैं यहां अपना मकान बनाऊंगा. विकास के मामले में मैं कमल विहार को नौ में से दस नंबर देता हूं.  

Oct 2, 2014

आरडीए में स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए सफाई अभियान की हुई शुरुआत


रायपुर, 02 अक्टूबर 2014. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के इस आव्हान के साथ कि हम सबको अपने कर्म स्थल को किसी मंदिर या पूजा स्थल की तरह पवित्र मानकर उसकी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में भी  स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. प्राधिकरण के अतिरिक्त् मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने आज कार्यालय परिसर के प्रवेश व्दार के बाहर और सीढ़ियों में स्वयं झाड़ू लगा कर अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. 
श्री शरीफ ने अधिकारियों के साथ कार्यालय के अन्दर का निरीक्षण कर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था तथा मानक निर्धारण करने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि साफ सफाई के संबंध में नियमित रुप स्थाई व्यवस्था तथा उसकी मानिटरिंग होती रहे ऐसी व्यवस्था का कार्यक्रम बनाया जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे व श्री अनवर खान, सहायक अभियंता श्री वाय.सी. साहू, श्री अनिल गुप्ता, श्री एम.एस. पांडे, श्री बी.के. ठाकुर उप अभियंता श्री सुशील शर्मा उपस्थित थे.