Search This Blog

Sep 20, 2014

कमल विहार में अनियमित आकार के बदले नियमित आकार के भूखंड लाटरी से दिए जाएंगें – श्री बजाज

लाटरी से नियमित भूखंड ही आवंटित होंगे

रायपुर, 20 सितबंर 2014. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने कहा है कि कमल विहार योजना में जिन व्यक्तियों को लाटरी के माध्यम से अनियमित आकार के भूखंड मिले है यदि वे इसकी जगह नियमित आकार के भूखंड लेना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं. श्री बजाज ने आज प्राधिकरण कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को उक्त निर्देश दिया कि वे भविष्य में नियमित आकार के भूखंडों को ही लाटरी में शामिल करें तथा आवेदकों को भूखंडों के आकार की जानकारी भी उपलब्ध कराएं.   
श्री बजाज ने आगे कहा कि ऐसे समस्त आवंटिती जिन्हें कमल विहार में अनियमित आकार के भूखंड लाटरी से प्राप्त हुए हैं वे सभी नियमित आकार के भूखंड प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन आवेदन प्राधिकरण कार्यालय में दस दिनों में प्रस्तुत कर दें.

Sep 19, 2014

Sep 11, 2014

आंधप्रदेश में नई राजधानी बनाने रायपुर के विकास मॉडल का अध्ययन

आंध्रप्रदेश के मंत्री की टीम ने देखा कमल विहार
भूअर्जन नीति समझने पर दिया जोर

रायपुर, 11 सितबंर 2014. आंधप्रदेश के विजयवाड़ा में नई राजधानी बनाने के लिए वहां की सरकार देश के विभिन्न भागों की भूअर्जन की नीतियों को समझने की दिशा में आज रायपुर पहुंची. वहां के नगरीय निकाय और शहरी विकास मंत्री डॉ. पी. नारायणा के नेतृत्व में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने पहले नया विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के साथ मुलाकात कर कमल विहार योजना की अवधारणा का प्रस्तुतिकरण देखा. 

आंध्रप्रदेश की टीम की रुचि जनभागीदारी के साथ बनी नगर विकास योजना कमल विहार के लिए की गई भूमि अर्जन को लेकर ज्यादा थी. प्रस्तुतिकरण देखने के बाद टीम सीधे कमल विहार पहुंची और वहां उन्होंने अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत भूमिगत नालियां, सीवर लाईन, स्ट्रॉम वाटर पाईप लाईन, संचार केबल तथा जलप्रदाय की पाईप लाईनों से हर भूखंड को दिए जाने वाले कनेक्शन के बारे में अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज से काफी विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों ने कमल विहार के विकास कार्यों और बनी योजना को सराहा और कई तकनीकी जिज्ञासाओं पर सवाल भी पूछे. 
टीम के एक सदस्य ने बताया कि वे पिछले दो दिनों में गांधीनगर और चंडीगढ़ में शहरी  विकास का अध्ययन करके रायपुर आएं हैं. इसके बाद वे भुनेश्वर का अध्ययन करने उडीसा भी जाएंगे. उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के बाद देश विदेश से लोग छत्तीसगढ़ को देखने आने लगे हैं. काबुल डेव्हलपमेंट अथॉरिटी और दिल्ली डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के बाद  गत 25 अगस्त को आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली, पोन्नूर और नरसापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिकारियों ने भी कमल विहार और नया रायपुर के विकास कार्यों का अध्ययन किया था.
इस टीम में आंध्रप्रदेश के नगरीय प्रशासन आयुक्त श्रीमती वाणी मोहन, शहरी वित्त अधोसंरचना विकास निगम के श्री मधुसूदन रेड्डी, राजधानी निर्माण के सलाहकार और पूर्व विधायक श्री बी. मस्तान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर इन चीफ श्री पांडुरंगा राव, डायरेक्टर टॉऊन एंड कन्ट्री प्लॉनिंग श्री टी. रेड्डी व नेल्लूर के महापौर श्री शेख अब्दुला शामिल थे. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौरभ कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग, नया रायपुर के महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री महादेव कावरे, मुख्य अभियंता श्री सलिल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.