लाटरी से नियमित भूखंड ही आवंटित होंगे
रायपुर, 20 सितबंर 2014. रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने कहा है कि कमल विहार योजना में जिन
व्यक्तियों को लाटरी के माध्यम से अनियमित आकार के भूखंड मिले है यदि वे इसकी जगह
नियमित आकार के भूखंड लेना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन प्राधिकरण कार्यालय में
प्रस्तुत कर सकते हैं. श्री बजाज ने आज प्राधिकरण कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के
दौरान अधिकारियों को उक्त निर्देश दिया कि वे भविष्य में नियमित आकार के भूखंडों को
ही लाटरी में शामिल करें तथा आवेदकों को भूखंडों के आकार की जानकारी भी उपलब्ध
कराएं.
श्री बजाज ने आगे कहा कि ऐसे समस्त आवंटिती
जिन्हें कमल विहार में अनियमित आकार के भूखंड लाटरी से प्राप्त हुए हैं वे सभी
नियमित आकार के भूखंड प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन आवेदन प्राधिकरण कार्यालय
में दस दिनों में प्रस्तुत कर दें.