रायपुर, 4 मार्च 2014, राज्य शासन के आदेश के बाद संयुक्त कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार संभाल लिया है. वे नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी में महाप्रबंधक (भूमि प्रबंध) का कार्य भी देख रहे हैं.
* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
Mar 3, 2014
आरडीए में अनवर खान कार्यपालन अभियंता बने
रायपुर, 3 मार्च 2014, आवास एवं पर्यावरण
विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने श्री अनवर खान को रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यपालन
अभियंता के पद पर पद्दोन्नत कर उन्हें प्राधिकरण में ही पदस्थ किया है. श्री खान
रायपुर विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत थे. वे 1978 से प्राधिकरण
में पहले उप अभियंता और फिर सहायक अभियंता पद पर रहे. प्राधिकरण की कई योजनाओं के विकास और निर्माण में उनकी अहम
भूमिका रही है. वे इन दिनों कमल विहार योजना का कार्य देख रहें हैं.
Mar 1, 2014
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में अवैध कब्जे हटाए
गए
रायपुर, 1 मार्च 2014, रायपुर विकास
प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक -1 इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में निर्मित डॉ.
श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में आज अवैध रुप से बनाई गई बाऊन्ड्रीवाल,पानी की
टंकियां और ठेले हटाए. प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों के घरों में
पानी नहीं आने की शिकायत पर यह कार्रवाई की. योजना में कुल 10 लोगों व्दारा अपने
घरों के सामने घेर कर बॉऊन्ड्रीवाल बनाई थी. इसके अलावा भूतल पर लगभग 6 घर वालों ने
पानी की टंकिया लगाई थी जिससे प्रथम तल और व्दितीय तल के घरों में पानी नहीं आ रहा
था. योजना में अवैध रुप से लगाए गए 6 ठेलों वालों को भी हटाया गया.