Search This Blog

Jan 29, 2011

कमल विहार को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति


योजना के विकास की सारी औपचारिकताएं पूरी

रायपुर, 29 जनवरी 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना को विकसित करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है. छत्तीसगढ़ की स्टेट लेवल इन्वायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथारिटी द्वारा जारी स्वीकृति आज प्राधिकरण को प्राप्त हुई. इस स्वीकृति के बाद अब कमल विहार योजना में काम शुरु करने के पहले की सारी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है.
प्राधिकरण द्वारा ग्राम डूण्डा, बोरियाखुर्द, डुमरतराई, देवपुरी एवं टिकरापारा के लगभग 1600 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस योजना के लिए प्राधिकरण ने पिछले वर्ष 9 नंवबर को स्टेट लेवल इन्वायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथारिटी को आवेदन प्रस्तुत किया था. प्राधिकरण के आवेदन पर अथारिटी ने योजना के संबंध में कई जानकारिया मंगाई थी. प्राधिकरण ने विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई इस योजना के पहलुओँ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने स्वयं अथारिटी के समक्ष योजना के संभी पहलुओं की जानकारी देने हेतु 23 दिसंबर को पावर पांईट प्रेजेन्टेशन दिया था. फलस्वरुप स्टेट लेवल इन्वायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथारिटी छत्तीसगढ़ के पर्यावरण विशेषज्ञों नें दिनांक 21 जनवरी 2011 को हुई 18 वीं बैठक में उक्त प्रस्ताव को उपयुक्त मानते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की.
जनभागीदारी के साथ छत्तीसगढ़ की पहली टॉऊन डेव्हलपमेंट योजना कमल विहार शहर विकास के विशेषज्ञों द्वारा तेयार की गई है. दरअसल यह योजना शहर विकास के लिए भूखंड़ों के पुनर्गठन की प्रक्रिया हैं. जिसे टॉऊन प्लॉनर्स, आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स व पर्यावरण विशेषज्ञों ने लगातार कई महीनों की मेहनत के बाद देश की एक बेहतरीन योजना तैयार की. कमल विहार योजना रायपुर के मास्टर प्लान के अनुसार राजधानी को सुव्यवस्थित रुप से विकसित करने की एक सकारात्मक पहल है.
कमल विहार योजना में पर्यावरण के अनुकूल हरियालीयुक्त वातावरण होगा. कुल 15 सेक्टरों में विकसित होने वाली इस योजना के 185 हेक्टेयर क्षेत्र हरित क्षेत्र होगा. योजना में मल जल शोधन के लिए गंदे पानी के निस्तारण हेतु बेहतर नेटवर्क के साथ भूमिगत नालियों तथा हर सेक्टर में पर्यावरण के अनुकूल विकेन्द्रीकृत आधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉंट होगा. ट्रीटमेंट प्लॉंट से उपचारित जल का लैंड स्केप व उद्यानों की सिंचाई के लिए पुर्नउपयोग किया जाएगा. योजना क्षेत्र में स्थित बोरिया तालाब का संरक्षण भी किया जाएगा. योजना की अनुमानित लागत लगभग 815 करोड़ रुपए आंकी गई है. योजना को लगभग तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य है. योजना के विकास कार्यों के लिए रायपुर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया संदर बाजार शाखा ने पहले ही 500 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत कर दिया है.  

Jan 28, 2011

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने देखी निर्माणाधीन योजनाएं

रायपुर, 27 जनवरी 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यश्र श्री सुनील सोनी,उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा  ने आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया और अन्य अधिकारियों के साथ न्यू राजेन्द्रनगर की कुशाभाऊ ठाकरे व भक्तमाता कर्मा व्यावसायिक परिसर तथा रायपुरा की इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजनाओं का भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोक्न किया.  

Jan 26, 2011

गणतंत्र दिवस पर श्री सुनील सोनी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


रायपुर 26 जनवरी 2011, गणतंत्र दिवस पर रायपुर विकास प्राधिकरण परिसर में अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उपाध्यक्षव्दय श्री रतनलाल डागा,श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया सहित रायपुर विकास प्राधिकरण,नगर तथा ग्राम निवेश,नगरीय प्रशासन,राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) व चिप्स के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Jan 25, 2011

शहर की योजनाएं राजधानी के अनुरुप हो - श्री सुनील सोनी


रायपुर, 25 जनवरी 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाएं शहर के लिए ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अच्छी योजनाओं के रुप में विकसित हो इस उद्देश्य के साथ सभी को काम करना चाहिए. योजनाएं राजधानी के अनुरुप होनी चाहिए ताकि राज्य का गौरव बढ़े. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने आज प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ हुई पहली समीक्षा बैठक में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राजधानी की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है इसलिए सर्वसुविधायुक्त आवासीय सुविधा लोगों की जरुरत हो गई है इस देखते हुए हमें त्वरित गति से काम करना है. समीक्षा बैठक में उपाध्यक्षद्वय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा तथा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया भी उपस्थित थे.
श्री कटारिया ने समीक्षा बैठक में पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्राधिकरण की वर्तमान योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. प्राधिकरण के विकास गतिविधियों की जानकारी का अवलोकन करते हुए उपाध्यक्ष श्री रतन डागा ने कहा कि हमें विकास के सकारात्मक कार्य के जरिए जनता का विश्वास अर्जित करना है. उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि प्राधिकरण का कार्य विकास करना है किन्तु आवश्यक्ता इस बात की है कि विकास के कार्य तेजी के साथ किए जाएं.
       प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए श्री सोनी ने कहा कि वे जानते है कि सभी उर्जावान और कार्य में दक्ष है लेकिन राजधानी के बढ़ते स्वरुप के कारण हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है इसलिए हमें काफी जवाबदेही के साथ काम करना है. 
--------------------------
आरडीए में श्री सोनी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर, 25 जनवरी 2011, गणतंत्र दिवस पर कल प्रातः 8.30 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ध्वजारोहण करेंगे.इस अवसर पर उपाध्यक्षद्वय श्री रतनलाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया सहित रायपुर विकास प्राधिकरण, नगर तथा ग्राम निवेश, नगरीय प्रशासन, राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) व चिप्स के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें

Jan 24, 2011

ईमानदारी के साथ हम ऐसे फैसले लेंगे जिससे जनता में विश्वास बढ़ेगा – श्री सुनील सोनी



 श्री सुनील सोनी ने आरडीए अध्यक्ष,श्री डागा और विश्वकर्मा ने उपाध्यक्ष का कार्य संभाला
देश और दुनिया के लोगों के आने से रायपुर का बेहतर विकास जरूरी श्री बृजमोहन अग्रवाल
शहर विकास की कार्य योजनाओं को पूर्ण करने सहयोग देते रहेंगे श्री राजेश मूणत
ईमानदारी के साथ हम ऐसे फैसले लेंगे जिससे जनता में विश्वास बढ़ेगा श्री सुनील सोनी
रायपुर, 24 जनवरी 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि जिस विश्वास के साथ हमें जिम्मेदारी दी गई है हम आश्वस्त करते हैं कि हम इस संस्था में ईमानदारी के साथ ऐसे फैसले लेंगे जिससे जनता का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं एक छात्र के रुप में प्राधिकरण का दायित्व ले रहा हूं.यहां का कार्य सीखने और समझने के बाद हम ऐसे फैसले लेंगे जो सर्वहित में होंगे.श्री सोनी ने कहा कि विकास दिखना चाहिए इसलिए हम सबके साथ मिल कर समन्वय के साथ कार्य करेंगे ताकि रायपुर शहर की तस्वीर बदल सके.श्री सोनी प्राधिकरण में अध्यक्ष का कार्य ग्रहण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.प्राधिकरण में छत्तीसगढ़ शासन व्दारा नियुक्त दो उपाध्यक्षों श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने भी आज अपना कार्यभार ग्रहण किया.  
इस अवसर पर लोक निर्माण, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर पहले एक छोटा शहर था आज वह छत्तीसगढ़ की राजधानी के रुप में है.यहां अब देश और दुनिया से लोग आने लगे हैं. इसलिए इसका बेहतर स्वरुप में विकास किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने जैसा कहा कि शहर विकास के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी.इसलिए नए पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे शहर विकास के जो काम रुके हुए हैं उसे गति दें ताकि रायपुर राजधानी के अनुरुप बने.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि आज रायपुर की यह आवश्यक्ता है कि शहर व्यवस्थित हो.उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जितनी भी कार्य योजनाएं बनेगी.उसे पूर्ण करने के लिए हम पहले की तरह ही सहयोग देते रहेंगे.श्री मूणत ने कहा कि उनके विभाग ने रायपुर शहर विकास के लिए नगर निगम को अब तक की सबसे ज्यादा राशि दी है इसलिए इसमें तत्काल फैसले लेने की आवश्यक्ता है.श्री मूणत ने कहा कि श्री सुनील सोनी और उनकी टीम ने नगर निगम में रहते हुए जैसा काम किया है वैसा ही काम वे अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी करें.  
प्राधिकरण परिसर में पदाधिकारियों के पद ग्रहण के अवसर पर रायपुर के प्रभारी मंत्री श्री पून्नूलाल मोहिले, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती करुणा शुक्ला, प्रदेश भाजपा अध्य़क्ष श्री रामसेवक पैकरा,संगठन मंत्री श्री रामप्रताप सिंह,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल,नगर निगम रायपुर के सभापति संजय श्रीवास्तव,कंस्ट्रकशन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी,प्राधिकरण के पूर्व अध्य़क्ष श्री वर्धमान सुराना, पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुन्दरानी,पूर्व संचालक सदस्य श्री खेमराज बैद,श्री गोविंद दुबे, श्रीमती सविता तराटे,सुश्री सुनंदा फणसलकर,जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक पांडे,नगर निगम के अनेक पार्षद,प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया,कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्राधिकरण के तीनो पदाधिकारियों को आगामी 4 वर्षों के लिए नियुक्त किया है.श्री सोनी इससे पहले नगर निगम रायपुर के महापौर तथा श्री रतन लाल डागा और श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा पूर्व में नगर निगम रायपुर के सभापति रहे हैं. श्री विश्वकर्मा वर्तमान में तात्यापारा वार्ड के पार्षद है तथा छत्तीसगढ़ निशक्तजन आयोग के पूर्व आयुक्त हैं.सन 2004में रायपुर विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के बाद श्री सोनी प्राधिकरण के तीसरे अध्यक्ष है.इसके पहले श्री श्याम बैस और श्री वर्धमान सुराना प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा श्री श्रीचंद सुन्दरानी व श्री वर्धमान सुराना उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

Jan 3, 2011

आरडीए की वेबसाइट विदेशों में भी देख रहे हैं लोग

हर माह औसतन 432 हिट
अमरीका, ताईवान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, मलेशिया,
वियतनाम व संयुक्त अरब अमीरात में नियमित देखी जा रही है वेबसाइट

रायपुर, 03 जनवरी 2011, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विकास की दिशा में क्या काम हो रहा है इस पर विदेशों में भी नजर रखी जा रही है. भारत सहित विदेशों में भी प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट आरडीएरायपुर डॉट ब्लॉग डॉट काम (www.rdaraipur.blogspot.com) लगातार देखी जा रही हैं. वेबसाइट में दिए आंकड़ों के अनुसार 11 जनवरी 2009 को समाचार पत्रों एवं जनसूचना के लिए शुरु की गई इस साइट को पिछले दो सालों में 8900 लोगों ने इसे हिट किया अर्थात देखा.
मई 2010 से 1 जनवरी 2011 तक विश्व भर के चौदह देशों में कुल 3458 लोगों ने प्राधिकरण की वेबसाइट को हिट किया. औसत लगाया जाए तो हर माह लगभग 432 लोगों ने वेबसाइट को देखा. इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 15 व्यक्ति प्राधिकरण की वेबसाइट देखते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वेबसाइट को देखने के लिए 59 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट एक्सपोलरर, 17 प्रतिशत ने गूगल क्रोम, 16 प्रतिशत नें फायर फॉक्स, 2 -2 प्रतिशत ने सफारी और क्रोम फ्रेम का तथा शेष ने जावा, जकार्ता कॉमन्स, सीईएमई तथा कॉमेट बर्ड ब्रॉऊजरों का उपयोग किया है. प्राधिकरण ने अपनी समाचार वेबसाइट में वर्ष 2009 में 52 तथा वर्ष 2010 में कुल 50 समाचार जारी किया. आंकड़ों के अनुसार 3 दिसंबर से 31 दिसंबर 2010 की अवधि में भारत में 244, नीदरलैण्ड में 31, जापान में 3, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2 ने तथा रुस में एक व्यक्ति ने रायपुर विकास प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट का अवलोकन किया है. जबकि वर्ष के आखिरी दिन के 24 घंटों में अर्थात 31 दिसंबर 2010 दोपहर 12.30 बजे से 01 जनवरी 2011 सुबह 11.30 बजे तक भारत में 55, जापान में 3 व अमरीका में एक व्यक्ति ने वेबसाइट को हिट किया.
 वेबसाइट देखे जाने देशों की संख्‍या
मई 2010दिसंबर 2010
क्रं.
देश
हिट की संख्या
कुल संख्या
1
भारत
3154
3154
2
संयुक्त राज्य अमेरिका
136
3290
3
कनाड़ा
33
3323
4
नीदरलैण्ड
31
3354
5
इटली
19
3373
6
संयुक्त अरब अमीरात
17
3390
7
बेल्जियम
17
3407
8
वियतनाम
13
3420
9
लिथुआनिया
12
3432
10
मलेशिया
9
3441
11
जापान
3
3444
12
रुस
1
3445
13
ताईवान
12
3457
14
स्वीडन
1
3458
कुल हिट की संख्या
3458