Search This Blog

May 13, 2009

अहमदाबाद भू अर्जन मॉडल का अध्ययन करने आरडीए का दल रवाना

रायपुर 13 मई 2009, शहर की नई योजनाओं में भूअर्जन की प्रक्रिया का अध्ययन करने आज रायपुर विकास प्राधिकरण का एक दल अहमदाबाद रवाना हुआ. प्राधिकरण अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज के नेतृत्व में गया दल अहमदाबाद के विकास में निजी भूस्वामियों से ली जाने वाली भूमि के अर्जन की प्रक्रिया का अध्ययन करेगा जो वहां काफी लोकप्रिय हुई है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार यदि अहमदाबाद माडल के आधार पर निजि भू स्वामियों से भूमि उपलब्ध होती है तो इससे शहर विकास की नई योजनाएं काफी कम समय में क्रियान्वित हो सकेगी.
वर्तमान में रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निजी भूस्वामियों से भूमि लेने के लिए दो में से किसी एक प्रक्रिया को अपनाता है. इसके अन्तर्गत या तो अनिवार्य भू अर्जन से भूमि ली जाती है या आपसी समझौते से. जानकारी के अनुसार. अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की निजी भूस्वामियों से ली जाने वाली भूमि की प्रक्रिया काफी सरल है और लाभदायी है. इसलिए वहां निजी भूस्वामियों ने विकास योजनाओं के लिए शासन को भूमि देने में काफी रुचि दिखाई है. आरडीए की टीम कल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.पन्नीरवल से मिलेगी. श्री पन्नीरवल प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी है और उन्होंने इ गवर्नेस के प्रबंधन पर एक पुस्तक भी लिखी है. टीम इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त श्री आई. पी. गौतम से भी मिलेगी और वहां विकास की योजनाओं की जानकारी लेगी.
उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण ने इस वर्ष के अपने बजट में 9 नई विकास योजनाओं की घोषणा की है. रायपुर की विकास योजना 2021 अर्थात मास्टर प्लॉन में उल्लेखित भू उपयोग के अनुसार विकास की योजना तैयार करने की दिशा में प्राधिकरण ने टाटीबंध में एक नए ट्रॉंसपोर्टनगर बनाने के लिए गत सप्ताह तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है. इसी तरह इन्टीग्रेटेड टाऊनशिप योजना के अन्तर्गत डूंडा में कमल विहार आवासीय योजना का भी तकनीकी सर्वेक्षण किया गया है. अब इन दोनो योजनाओं हेतु लेआऊट व डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन की स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा.
रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा घोषित 9 नई विकास योजनाओं में रायपुरा – सरोना, भाठागांव, बोरियाखुर्द, देवपुरी, डुमरतराई, लाभान्डीह व दलदल सिवनी में भी भू उपयोग के अनुसार सर्वेक्षण के बाद अभिन्यास व डिटेल प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. अहमदाबाद रवाना हुए दल में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज के साथ प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, श्री जाहिद अली संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, श्री एम.के.गुप्ता नगर निवेशक नगर निगम, श्री पी.आर.नारंग कार्यपालन अभियंता, श्री प्रीतपाल सिंह होरा संपदा अधिकारी, श्री प्रणव सिंह राजस्व अधिकारी, श्री राजीव अग्रवाल सहायक अभियंता रायपुर विकास प्राधिकरण शामिल है.

टाटीबंध में नए ट्रांसपोर्टनगर के लिए सर्वेक्षण पूरा अब लेआऊट बनेगा



0 निगम को योजनाएं हस्तांतरण के लिए टीम गठित
0 होर्डिंग्स, विज्ञापन बोर्ड/साईन बोर्ड्स एवं मोबाईल टॉवर हेतु बनेगा विनियमन 0


रायपुर 13 मई 2009, रायपुर शहर में एक और ट्रांसपोर्टनगर के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने पहल शुरु कर दी है. टाटीबंध में बनने वाले शहर के दूसरे ट्रांसपोर्टनगर हेतु तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. प्राधिकरण संचालक मंडल ने कल हुई बैठक में योजना को शुरु करने के संबंध में अपनी सहमति दे दी. अब योजना के संबंध में राजपत्र में प्रकाशन करते हुए राज्य़ शासन को अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. प्राधिकरण के योजना क्षेत्रों में बिना अनुमति के आवासीय व व्यावसायिक भूखंड़ों पर मोबाईल टॉवर लगाए गए है उनके भूखंड व भवन का पट्टा निरस्त करने के लिए नोटिस दी जाएगी. संचालक मंडल ने प्राधिकरण की योजनाओं में होर्डिंग्स, विज्ञापन बोर्ड/साईन बोर्ड्स एवं मोबाईल टॉवर लगाने के संबंध में विनियमन बनाने के लिए प्राधिकरण स्तर पर एक समिति गठित करने का निर्णय लिया.
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल बैठक में जानकारी दी गई कि इन्टीग्रेटेड टाऊनशिप योजना के अन्तर्गत डूंडा में कमल विहार योजना में शासन द्वारा 416.93 एकड़ क्षेत्र में योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है अतः इस आशय का प्रकाशन राजपत्र में किया जाए. योजना की प्रक्रिया शुरु की जाए. संचालक मंडल ने डूंडा योजना हेतु लगभग 7 सौ एकड़ भूमि पर विस्तार योजना बनाने के लिए पर भी सहमति व्यक्त की. बैठक में 174.40 लाख रुपए की लागत से डॉ.खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा के 123 भूखंड़ो पर 118 दुकानें तथा 24 हॉल निर्माण की निविदा को भी स्वीकृति प्रदान की.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने जानकारी दी कि प्राधिकरण की विकसित योजनाओं को संधारण के लिए नगर निगम को हस्तांतरित करने प्राधिकरण के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है जो निगम अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से दौरा कर हस्तांतरण की कार्रवाई करेगी. प्राधिकरण की विकसित योजनाओं में शैलेन्द्रनगर, कटोरातालाब सेक्टर 1,5 व 7, न्यू राजेन्द्रनगर जनता मकान व पुराना राजेन्द्रनगर, देवेन्द्रनगर सेक्टर 4 व 5, साई नगर, इंदिरा प्रियदर्शनी नगर (त्रिमूर्तिनगर) देवेन्द्रनगर, शारदा चौक आवासीय एवं व्यावसायिक, देवेन्द्रनगर कपड़ा मार्केट, मठपुरैना, एल.पी.जी.शवदाह गृह व मेकेनिक नगर टाटीबंध को हस्तांतरित किया जाना है.
संचालक मंडल की बैठक में अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, श्री एम.डी. दीवान उपसचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक द्वय श्री बी.पी. मालवीय व श्री जाहिद अली, श्री एच. के चन्दनिहा अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व श्री विनोद मिश्रा सहायक वन संरक्षक उपस्थित थे.

May 11, 2009

टी.आर. देवांगन के निधन पर आरडीए में शोक

रायपुर 11 मई 2009, रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री टी.आर. देवांगन के आकस्मिक निधन पर आज प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रध्दाजंलि दी. इस अवसर पर श्री देवांगन के शहर निर्माण में योगदान का भी स्मरण किया गया. प्राधिकरण की देवेन्द्रनगर योजना में चाणक्य अपार्टमेंट व सेक्टर एक में शॉपिंग काम्पलेक्स, सांई नगर के फ्लैट्स, महिला वसृति गृह के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी. छत्तीसगढ़ राज्य बनने का बाद श्री देवांगन ने आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रुप में भी अपनी सेवाएं दी थी. श्री देवांगन का कल सुबह भिलाई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था दोपहर में मारवाड़ी श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया